धनबाद के कतरास में BCCL की खदान क्षेत्र में भू-धंसान के कारण छह मजदूरों से भरी सर्विस वैन गहरी खाई में गिर गई रामकनाली ओपी के पास दूसरी भू-धंसान में आधे दर्जन घर जमींदोज हो गए और चार लोगों की मौत हुई है हादसे के बाद BCCL प्रबंधन ने आपात बैठक बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया लेकिन वैन और मजदूरों का पता नहीं चला