रामगढ़ जिले के गोला गांव में एक किसान पर जंगली हाथी ने अचानक हमला किया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया हाथी ने किसान को अपनी सूंड से उठाकर पटकने के साथ उसके सीने में अपने दांत घुसा दिए घायल किसान रंगटु मुर्मू खेत में फसल की रखवाली कर रहा था तब जंगल से हाथी खेत में घुस आया और हमला कर दिया