पुलिस ने जुबिन गर्ग मौत मामले में असम एसोसिएशन सिंगापुर से जुड़े 10 लोगों को नए समन जारी करने का फैसला लिया कुल 11 एनआरआई को 6 अक्टूबर तक बयान देने के लिए नोटिस जारी किया गया था लेकिन केवल एक ने ही हाजिरी दी थी रूपकमल कालिता ने सीआईडी कार्यालय में 24 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई है