केरल के थ्रिशूर पुलिस स्टेशन में एक युवक बैग में भरकर नवजात शिशुओं की हड्डियां लेकर पहुंचा. 25 साल के युवक भविन ने कबूल किया कि है कि उसकी प्रेमिका अनीशा के दो बच्चों को मारा गया है. पहला बच्चा 6 नवंबर 2021 को जन्मा, जिसे जन्म के बाद ही मार दिया गया था. दूसरा बच्चा 29 अगस्त 2024 को जन्मा था. पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है और फोरेंसिक साक्ष्य जुटाना शुरू कर दिया है.