नागपुर के वेकोलि कॉलोनी में 11 साल के छात्र की हत्या के बाद बुलडोजर से जर्जर बिल्डिंगों को ध्वस्त किया गया. वेकोलि कॉलोनी में खुलेआम ड्रग्स की बिक्री और हथियारों के अवैध कारोबार की शिकायतें मिलीं थीं. नागपुर में रेवेन्यू विभाग, पुलिस और वेकोलि प्रशासन ने मिलकर अवैध और जर्जर इमारतों को गिराने की कार्रवाई की.