गोपालगंज के बलथरी चेक पोस्ट पर फंसे 210 टन वजनी विश्व के सबसे विशाल शिवलिंग को लेकर भारी जाम और भीड़ है. महाबलीपुरम से महीने भर पहले रवाना 33 फीट ऊंचे और 33 फीट लंबे शिवलिंग को अभी मोतिहारी पहुंचना है. शिवलिंग को मोतिहारी ले जाने के लिए डुमरिया घाट पुल पार करना है जो जर्जर स्थिति के कारण समस्या बना हुआ है.