चंद्रपुर-यवतमाल जिलों के बीच राजमार्ग पर बांस का ‘क्रैश बैरियर’ लगाया. गडकरी ने कहा कि बांस के क्रैश बैरियर को 'बहू बल्ली' नाम दिया गया है. गडकरी ने कहा कि यह ‘क्रैश बैरियर’ स्टील का सही विकल्प प्रदान करता है.