महिला ने रैपिडो ड्राइवर का मजाक उड़ाने और बॉडी-शेमिंग करने वाले वीडियो के बाद इंस्टाग्राम पर माफी मांगी है. साथ ही महिला ने कहा कि वह हार्डवर्क करते हैं तो मेरा भी पैसा हार्डवर्क का है. वह पेड़ से फ्री में नहीं गिरा. महिला ने कहा कि मैं रैपिडो ऑर्डर कर रही हूं तो मैं कंफर्ट देखूंगी. उन्होंने रैपिडो ड्राइवर से माफी भी मांगी.