बिहार के पूर्णिया जिले में एक ही परिवार के पांच लोगों की डायन के शक में हत्या की गई है. पुलिस को जानकारी एक बच्चे से मिली, जो अपने ननिहाल के लोगों के साथ थाने पहुंचा. डायन के नाम पर भारत में महिलाओं के खिलाफ हिंसा और उत्पीड़न की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक 2022 में डायन प्रथा के नाम पर देश में 85 हत्याएं दर्ज की गईं थीं.