ED ने ऑनलाइन रियल मनी गेमिंग ऐप WinZO के प्रमोटर्स पावन सिंह नंदा और सौम्या राठौर को गिरफ्तार किया है ED ने दिल्ली और गुरुग्राम में चार ठिकानों पर छापे मारकर 505 करोड़ रुपये की संपत्ति फ्रीज की है जांच में पता चला कि WinZO भारत से विदेशों में भी रियल मनी गेम्स चला रही थी, जबकि देश में बैन लगा था