इतिहासकार विलियम डैलरिम्पल ने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में वैश्विक भू-राजनीति की गंभीर चिंताओं पर चर्चा की डैलरिम्पल ने द्वितीय विश्व युद्ध के बाद बनी विश्व व्यवस्था के खत्म होने और शक्ति-राजनीति के बढ़ने की बात कही उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों को खतरनाक बताया और उनकी तुलना अस्थिर निर्णय लेने वाले हेनरी आठवें से की