छत्तीसगढ़ और ओडिशा के बीच महानदी नदी जल विवाद को बातचीत के जरिए सुलझाने के लिए नई दिल्ली में अहम बैठक हुई. विवाद सुलझाने के लिए आयोजित बैठक में दोनों राज्यों के मुख्य सचिवों और जल संसाधन सचिवों ने हिस्सा लिया. दोनों राज्यों ने माना कि समस्या पुरानी और कठिन है, लेकिन लोगों और राज्यों के भले के लिए समाधान निकालना होगा.