जंगली हाथियों की डीएनए आधारित गणना के अनुसार उनकी संख्या 22,446 है, जो पिछली गणना से 18 प्रतिशत कम है. सर्वेक्षण में 21,056 लीद के नमूने एकत्र कर आनुवंशिक विश्लेषण के माध्यम से हर हाथी की पहचान की गई है- पश्चिमी घाट में 11,934 हाथी पाए गए जो देश में सबसे अधिक हैं, इसके बाद उत्तर पूर्वी पहाड़ी क्षेत्र का स्थान है-