मोदी–ट्रंप कॉल बताती है कि टैरिफ विवाद सुलझाने और ट्रेड डील को अंतिम रूप देने की कोशिश तेज हो रही है. भारत किसानों, डेयरी और MSME की सुरक्षा पर अड़ा है और अब बराबरी की शर्तों पर आत्मविश्वास से बातचीत कर रहा है. अमेरिका भारत को चीन के विकल्प और रणनीतिक साझेदार के रूप में देख रहा है, जिससे डील का महत्व और बढ़ गया है.