उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में अक्टूबर के पहले सप्ताह में सामान्य से अधिक बर्फबारी हुई है. इस बार सितंबर और अक्टूबर में बर्फबारी हुई जबकि पहले यह ज्यादातर नवंबर और दिसंबर में होती थी. मॉनसून सीजन में 22 फीसदी अधिक बारिश हुई और अक्टूबर में भी 97 फीसदी ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है.