राजनाथ सिंह ने विजयादशमी पर पाकिस्तान को सर क्रीक इलाके में किसी भी हिमाकत पर करारा जवाब देने की चेतावनी दी. उन्होंने पाकिस्तान को 1965 की जंग याद दिलाते हुए कहा कि भारत ने लाहौर तक पहुंचने की क्षमता दिखाई थी. राजनाथ सिंह ने बताया कि पाकिस्तान ने सर क्रीक इलाके में मिलिट्री इन्फ्रास्ट्रक्चर बढ़ाकर अपनी नीयत दिखा दी है.