नीदरलैंड भारतीय जेनेरिक दवाओं के आयात को बढ़ाकर अपने दवा पोर्टफोलियो में विविधता लाना चाहता है. वित्त वर्ष दो हजार पच्चीस में भारत ने नीदरलैंड को छह सौ सोलह मिलियन डॉलर की दवाइयां निर्यात कीं. नीदरलैंड में प्रिस्क्रिप्शन दवाओं में करीब 80% हिस्सा जेनेरिक दवाओं का होता है, जो अधिक सस्ती होती हैं.