दिल्ली‑NCR में बारिश के कारण ठंड में वृद्धि हुई है और आसमान में घने बादल छाए हुए हैं जिससे तापमान गिरा है. क्युम्युलोनिम्बस नामक घने और ऊंचे बादल सूरज की रोशनी को रोककर दिन में अंधेरा पैदा करते हैं. बारिश के दौरान हवा में नमी और जलवाष्प की बढ़ी मात्रा सूरज की किरणों को फैलाकर रोशनी को कमजोर कर देती है.