गुरुग्राम पुलिस ने कांवड़िए को हरिद्वार जाकर कावड़ भरवाकर वापस गुरुग्राम लाकर उसी स्थान पर छोड़ा जहां उसकी कावड़ खंडित गई थी. नांगल चौधरी का कांवड़िया हरिद्वार से कावड़ लेकर जा रहा था, उसे सेक्टर-30 में एक ऑटो चालक ने टक्कर मार दी थी. टक्कर मारने के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया, पुलिस ने तुरंत पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया और कांवड़िए को शांत कराया.