असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बीच जुबानी जंग जारी है, दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं. राहुल गांधी ने दावा किया था कि असम के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के कारण जल्द जेल जाएंगे, जबकि हिमंता बिस्वा सरमा ने इसे सिरे से खारिज कर दिया. हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि वे असम में जन्मे असमिया हैं और राहुल गांधी को ठेंगा दिखाकर चुनौती दी. दवा किया कि कांग्रेस के कुछ लोग राहुल से नाराज हैं.