भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौता वार्ता तेजी से चल रही है, जल्द ही अंतरिम डील की संभावना है. डील 9 जुलाई से पहले फाइनल करने का प्रयास, नहीं होने पर अमेरिका उच्च टैरिफ लगा सकता है. अमेरिका कृषि उत्पादों पर टैरिफ में रियायत की मांग कर रहा है, भारत इसके लिए असहमत है. भारत की अर्थव्यवस्था में कृषि का योगदान 16% है, लेकिन यह आधी जनसंख्या का भरण-पोषण करता है.