नोएडा में इंजीनियर युवराज की मौत के मामले में बिल्डर अभय कुमार को नॉलेज पार्क पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अभय एमजेड विजटाउन और विजटाउन प्लानर्स प्राइवेट लिमिटेड का मालिक है और उसपर लापरवाही के आरोप हैं. युवराज की कार नोएडा सेक्टर 150 में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बेसमेंट के पानी में गिरने से मौत हुई थी.