अमला चाय के अखिल पटेल ने प्रधानमंत्री मोदी और ब्रिटिश पीएम स्टार्मर को लंदन में चाय पिलाई थी. अखिल पटेल LSE में पढ़े हैं. लद्दाख की यात्रा के दौरान आइडिया आने पर उन्होंने लंदन में चाय कंपनी खोली. भारत के चर्चित चाय वालों में नितिन सलूजा, डॉली चाय वाला, एमबीए चाय वाला, अनुभव दुबे, नवनाथ येवले शामिल हैं.