अमृतसर के तलवंडी राय दादू गांव के आठ वर्षीय अभिजोत सिंह की किडनी बीमारी के कारण मौत हो गई है. अभिजोत को नेफ्रोटिक सिंड्रोम था और उसे इलाज के लिए हर दो महीने में चंडीगढ़ के अस्पताल जाना पड़ता था. सोनू सूद ने अभिजोत के निधन की जानकारी दी और परिवार का ख्याल रखने का वादा किया है.