विपक्ष के दल JPC का बहिष्कार कर रहे हैं और इसे विपक्षी राज्यों की सरकारों को अस्थिर करने की साजिश मानते हैं. किरेन रिजिजू कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से जेपीसी सदस्यों के नाम जल्द देने के लिए बातचीत करेंगे. 130वें संविधान संशोधन के तहत 30 दिनों तक जेल में रहने वाले PM, CM या मंत्री का पद स्वतः समाप्त हो जाएगा.