पूर्व राजनयिक अजय बिसारिया, रुचि घनश्याम और डीपी श्रीवास्तव NDTV मंच पर उपस्थित हुए. रुचि घनश्याम इस्लामाबाद में कार्यरत पहली महिला राजनयिक थीं. पाकिस्तान में कार्य करते समय रुचि घनश्याम को कई घटनाओं से डर का सामना करना पड़ा. रुचि घनश्याम ने बताया कि कराची में दाउद इब्राहिम के घर का पता वहां के लोगों को था.