हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड के सीएमडी डीके सुनील ने तेजस एमके 1 के अपग्रेड और उसकी खूबियों की जानकारी दी. तेजस एमके 1 की उत्पादन क्षमता सालाना 24 विमान तक पहुंच गई है, जिसमें प्राइवेट पार्टनर्स का योगदान भी शामिल है. यह विमान 4.5 जनरेशन का हल्का और छोटा मल्टी रोल लड़ाकू विमान है, जिसमें आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट लगा है.