वॉट्सएप ने 1 महीने में करीब 98.70 लाख अकाउंट्स बैन किया यानी रोजाना औसतन 3 लाख अकाउंट्स बैन किए. कुल बैन किए गए अकाउंट्स में 20 फीसदी अकाउंट्स बिना किसी यूजर शिकायत के ही बैन कर दिए गए. कंपनी का सिस्टम तीन स्तरों पर काम करता है, इसमें अकाउंट रजिस्ट्रेशन, मैसेजिंग पैटर्न और यूजर फीडबैक शामिल हैं.