लेफ्टिनेंट विनय के पिता राजेश नरवाल ने सेनाओं को सलाम किया है जिन्हें पहलगाम में आतंकियों ने मार दिया था. नरवाल ने कहा इसमें पाकिस्तान का हाथ रहा है और हमला उन्होंने ही करवाया था क्योंकि हाशिम मूसा उनका कमांडो था. पिता और दो मामा को खो चुके हर्षल लेले ने कहा, 'आज आतंकियों को मार गिराया गया है, तो थोड़ी तसल्ली है.'