PM मोदी ने जापान के पीएम शिगेरु इशिबा को चांदी के चॉपस्टिक्स और रत्नों से जड़े रेमन बाउल का तोहफा दिया. चॉपस्टिक्स और बाउल भारतीय कलात्मकता और जापानी पाक कला की परंपरा का अनूठा संगम हैं, मकराना संगमरमर से बना है. रेमन बाउल में इस्तेमाल मूनस्टोन आंध्र प्रदेश से है जो प्रेम, संतुलन और सुरक्षा का प्रतीक माना जाता है