अश्विनी वैष्णव ने बताया कि भारत नैनोमीटर चिप्स डिजाइन और निर्माण में अत्याधुनिक उपकरणों का उपयोग कर रहा है. भारत वर्तमान में दो नैनोमीटर के चिप्स बना रहा है, जो तकनीकी रूप से सबसे छोटे और जटिल चिप्स माने जाते हैं. नैनो चिप्स छोटे आकार, तेज डेटा प्रोसेसिंग, अधिक स्टोरेज क्षमता और कम ऊर्जा खपत के कारण बेहद उपयोगी हैं.