सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में केवल BS-4 और उससे नए वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति दी है. BS का अर्थ भारत स्टेज है, जो वाहनों के उत्सर्जन मानकों को दर्शाता है और BS-6 वर्तमान मानक है. BS-3 और उससे पुराने वाहनों के दिल्ली में प्रवेश पर प्रतिबंध लगेगा और इन्हें सीज भी किया जा सकता है.