पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में एक मां और उसकी तीन बेटियां रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाई गईं हैं. मृतकों की पहचान पिया गोराई और उनकी तीन बेटियों बैशाखी, पल्लबी, और सौरवी के रूप में हुई है. परिवार ने रात को पोकरी-मुरी खाई थी और इसके बाद सो गए थे, जिसके बाद मौत हुई है.