इथियोपिया में करीब 12 हजार साल पुराना हेली गुब्बी ज्वालामुखी फटने से हड़कंप मच गया है. ज्वालामुखी से निकली राख के गुबार से भारत भी अछूता नहीं रहा. भारत की कई उड़ाने प्रभावित हुईं. भारत VAAC सिस्टम जोड़े ताकि अलर्ट पहले मिले. Ash Avoidance Corridors भी बनाए ताकि यात्राएं अबाधित चल सकें.