विशाखापत्तनम नेवी जासूसी मामले में NIA की स्पेशल कोर्ट ने दो आरोपियों को 5 साल 10 महीने की कैद की सजा सुनाई आरोपियों कलवलापल्ली कोंडा बाबू और अविनाश सोमल को यूएपीए और ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट के तहत दोषी पाया गया आरोपियों पर जुर्माना भी लगाया गया है, जो न भरने पर एक वर्ष की अतिरिक्त कैद का कारण बनेगा