राष्ट्रीय जांच एजेंसी की विशेष अदालत ने विशाखापत्तनम नौसेना जासूसी मामले में दो आरोपियों को सजा सुनाई है. मोहम्मद हारून हाजी अब्दुल रहमान लकड़ावाला को साढ़े पांच साल और इमरान याकूब गितेली को छह साल की जेल हुई है. दोनों आरोपियों पर जुर्माना भी लगाया गया है, जो न चुकाने पर अतिरिक्त एक साल की कैद का प्रावधान है.