हरियाणा में नंबर प्लेट HR88B8888 1.17 करोड़ रुपये में बिका है. यह भारत का सबसे महंगा कार नंबर बन गया है HR88B8888 नंबर के लिए 45 आवेदन प्राप्त हुए और बोली की शुरूआत 50,000 रुपये से हुई थी, जो तेजी से बढ़ी हरियाणा में वीआईपी नंबर प्लेटों की साप्ताहिक ऑनलाइन नीलामी आधिकारिक पोर्टल fancy.parivahan.gov.in पर होती है