ब्रिटेन की क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (CPS) की एक टीम ने कुछ समय पहले तिहाड़ जेल का दौरा किया. 4 अफसरों की ब्रिटिश टीम यह देखने आई कि ब्रिटेन से भगोड़ों को भारत भेजा गया तो कैसी सुविधा-सुरक्षा मिलेगी. विजय माल्या, नीरव मोदी जैसे भगोड़े जान का खतरा बताकर भारत न भेजे जाने की दलीलें दे रहे हैं.