उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कोचिंग संस्थानों को देश के लिए खतरनाक बताते हुए कहा कि ये अब पोचिंग सेंटर बन गए हैं और बच्चों को रोबोट बना रहे हैं. कोचिंग सेटरों की ब्लैक होल से तुलना करते हुए उन्होंने कहा कि ये नई शिक्षा नीति के खिलाफ हैं और छात्रों को मानसिक परेशानियां भी पहुंचा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोचिंग सेंटर प्रचार-प्रसार पर पानी की तरह पैसा बहाते हैं. ये पैसा जैसे-तैसे इंतजाम करके और कर्जा लेकर आने वाले छात्रों से आता है.