जम्मू-कश्मीर में अगले तीन दिनों तक भारी वर्षा और बर्फबारी की चेतावनी के कारण प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सभी विभागों को हाई अलर्ट रहने और आपात स्थितियों से निपटने के निर्देश दिए हैं. वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने सुरक्षा कारणों से पांच से सात अक्तूबर तक यात्रा स्थगित करने का निर्णय लिया है.