यूपी से लंदन पहुंचे मौलाना शमशुल हुदा का पाकिस्तान के कट्टरपंथी संगठन दावत-ए-इस्लामी से कनेक्शन सामने आया है दक्षिण अफ्रीका में दावत-ए-इस्लामी की बैठक में 'फ्री कश्मीर' के नारे लगे थे, जिसमें मौलाना हुदा भी मौजूद था दावत ए इस्लामी वही संगठन है, जिसके लोगों के उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के आरोपियों से संबंध मिले थे