अमेरिकी दूतावास की अधिकारी ने कहा कि अमेरिका, भारत को ऊर्जा सुरक्षा में सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है. अमेरिका भारत को तेल और लिक्विड नैचुरल गैस सप्लाई कर सकता है, जिससे द्विपक्षीय ऊर्जा साझेदारी मजबूत होगी. शीर्ष अधिकारी ने यह भी जिक्र किया कि दोनों देशों के बीच सहयोग ऊर्जा क्षेत्र में परिवर्तनकारी बदलाव ला सकता है.