तेलंगाना से बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है. सिंह ने केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी को पत्र लिखकर इस्तीफे की सूचना दी है. भाजपा में नए अध्यक्ष की नियुक्ति से सिंह और बाकी कार्यकर्ताओं में निराशा है. सिंह ने आरोप लगाया कि पार्टी के भीतर कुछ नेता स्वार्थ के लिए निर्णय ले रहे हैं.