उत्तर प्रदेश के गोंडा में बोलेरो कार अनियंत्रित होकर नहर में गिरने से ग्यारह लोगों की मौत हुई है. हादसा इटियाथोक थाना क्षेत्र के बेलवा बहुता रेहरा मोड के पास हुआ, मृतक सिहागांव के निवासी हैं. दुर्घटना में पांच महिलाएं और छह पुरुष मारे गए, जबकि ड्राइवर की जान बच गई है.