कानपुर के रानीघाट में 16 वर्षीय छात्र आरव मिश्रा ने मानसिक तनाव के चलते फंदे से लटककर आत्महत्या की मृतक छात्र आरव को पिछले एक साल से शिजोफ्रेनिया नाम की मानसिक बीमारी थी, जिसमें मतिभ्रम की स्थिति होती है आरव ने सुसाइड नोट में लिखा कि सपनों में डरावने चेहरे उसे और परिवार को मारने की बात कहते थे