मुरैना जिले के तिलऊंआ गांव में शादी से एक दिन पहले दुल्हन और प्रेमी ने पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या की. 19 वर्षीय भारती कुशवाहा और 22 वर्षीय रवि कुशवाहा चचेरे भाई बहन थे, जिसके कारण परिवार को रिश्ता मंजूर नहीं था. भारती की शादी 11 दिसंबर को गोलू कुशवाहा से होनी थी, दुल्हन को ये शादी मंजूर नहीं थी.