चीन-पाकिस्तान को UN शांति मिशन में योगदान दे रहे देशों के सेना प्रमुखों के सम्मेलन में न्योता नहीं सम्मेलन पहली बार दिल्ली में 14 से 16 अक्टूबर के बीच आयोजित होगा जिसमें कुल तीस देशों के सेना प्रमुख भाग लेंगे भारत ने केवल उन्हीं 30 देशों को निमंत्रण दिया है जो उसके दोस्त या करीबी हैं. श्रीलंका, भूटान आदि इसमें शामिल