उज्ज्वल निकम ने पिछले तीस वर्षों में महाराष्ट्र के कई आपराधिक मामलों में सरकारी वकील के रूप में काम किया और महत्वपूर्ण मुकदमे जीते हैं. अजमल कसाब के व्यवहार और मीडिया में उसके रोने की खबरों को नियंत्रित करने के लिए निकम ने मटन बिरयानी की मांग का जिक्र किया था, जो कोर्ट में भी उठा था. गुलशन कुमार हत्याकांड में आरोपी नदीम सैफी ने मुस्लिम कार्ड खेलकर प्रत्यर्पण से बचने की कोशिश की, जबकि न्यायपालिका धर्म और जाति के आधार पर फैसला नहीं करती.