महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने विधान परिषद में मजाक-मजाक में शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे को एनडीए में शामिल होने का ऑफर दिया था. इसके दूसरे दिन फडणवीस और उद्धव ठाकरे के बीच करीब 20 मिनट तक बंद कमरे में मुलाकात हुई. इस दौरान आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे. फडणवीस के ऑफर पर जब उद्धव ठाकरे से पूछा गया तो उन्होंने एक विज्ञापन का हवाला देते हुए कहा कि ये अंदर की बात है.