उद्धव ठाकरे ने कहा कि ठाकरे नाम महाराष्ट्र, मराठी समाज और हिंदू अस्मिता की पहचान है, इसे खत्म करने की साजिश हो रही है. उन्होंने बैलेट पेपर से चुनाव कराने की वकालत की ताकि चुनाव परिणामों पर किसी को संदेह न हो. 'विधानसभा में हार की वजह समन्वय की कमी, “मैं” की भावना और किसान कर्जमाफी जैसे तकनीकी मुद्दे रहे'